Box office collection : देखिए बॉक्स ऑफिस पर इन तीन फिल्मों ने कितना मचाया धमाल, किसने की सबसे ज्यादा कलेक्शन
Nov 20, 2022, 14:22 PM IST
Box office collection : फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होते ही सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाने रही है. इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 36.58 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं फिल्म 'यशोदा' की बात करें तो ये फिल्म लगातार सुर्खियों में है. 'यशोदा' ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.64 करोड़ रुपये रहा, लेकिन यहीं फिल्म तीसरे दिन 3.58 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर आ गई. फिल्म 'ऊंचाई' की कलेक्शन 17.01 करोड़ हो गई है.