Palamu News: बकरीद के दूसरे दिन प्रतिबंधित मांस मिलने से मचा बवाल, छानबीन में जुटी पुलिस
Palamu News: झारखंड के पलामू में पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में बकरीद के दूसरे दिन दो स्थानों पर प्रतिबंधित मांस मिलने की खबर के बाद बवाल को गया है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि गुस्साएं ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए साप्ताहिक बाजार को बंद करा दिया है. ऐसे में तनाव की स्थिति को देखते हुए पांकी पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, पीपराटांड़ थाना पुलिस एवं पांकी थाना पुलिस के साथ सीआरपीएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. देखें वीडियो.