Delhi Fire: मुखर्जी नगर स्थित गर्ल्स पीजी हॉस्टल में लगी आग, बिल्डिंग में कुछ लड़कियों के फंसे होने की खबर
Sep 27, 2023, 23:20 PM IST
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से आग लगने की खबर आई है. मिली जानकारी के मुताबिक मुखर्जी नगर स्थित गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की खबर है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को शाम 7.46 बजे मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, अब आग पर काबू पा लिया गया है. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौजूद हैं. बिल्डिंग में 35 लड़कियां मौजूद हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में अब सभी लड़कियां सुरक्षित हैं। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और 5 लड़कियों को बचा लिया गया है. बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की भी खबर है.