Bihar News : पटना सिटी के रिफाइन के गोदाम में लगी आग, धू-धू कर जल गया गोदाम
Apr 18, 2023, 09:44 AM IST
Bihar News : पटना सिटी के रिफाइन के गोदाम में आग लग गई है. धू-धू कर गोदाम जल गया. गोदाम में पामऑयल समेत कई ज्वलनशील पदार्थ रखे थे. आग की लपट और धुएं का गुबार काफी ऊंचाई तक उठ रही है.