Buxar Fire: ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी और 12 घरों में फैली आग, सारा सामान जलकर खाक
Buxar Fire News: बिहार के बक्सर में आग 12 घरों में भीषण लग गई. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और दर्जन भर झोपड़ी नुमा घर में आग की लपटें फैल गई. अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान खाक हो गया. वहीं 22 अप्रैल को एक घर में शादी होने वाली थी. जबकि, शादी वाले घर का सामान भी खाक हो गया. घटना बक्सर शहर के सिंडिकेट के पास का बताया जा रहा है. देखें वीडियो.