Begusarai Fire: इलेक्ट्रिक दुकान में आग ने मचाया हाहाकार, लाखों का सामान जलकर खाक
Begusarai Fire News: बेगूसराय के एक इलेक्ट्रिक दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक हो गई है. यह घटना रात के करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. रात में जैसी ही लोगों को आग लगने की भनक लगी वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. फिर, दमकल की गाड़ी ने घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. देखें वीडियो.