बेगूसराय में आग का तांडव, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
Apr 13, 2023, 11:33 AM IST
बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव सामने आया है. जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घर में रखे अनाज कपड़े आभूषण एवं अन्य सामानों सहित लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बाद में काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने डीजल पंप के सहारे किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत के वार्ड 13 की है. बताया जा रहा है कि सर्वप्रथम एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. उसके बाद घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग ने विकराल रूप ले लिया.