Diwali और Chhath में केवल 2 घंटे ही आतिशबाजी
Oct 18, 2022, 06:11 AM IST
इस दिवाली (Diwali ) अगर आप जमकर आतिशबाजी का प्लान बना रहे हैं तो इस ख़बर को जरूर देखिए. रांची में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने आतिशबाजी (Crackers burn Timing) को लेकर बड़ा आदेश दिया है. दिवाली, छठ (Chhath ) जैसे त्योहारों को लिए आतिशबाजी की समयसीमा तय कर दी गई है.