खगड़िया में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी, वीडियो वायरल
खगड़िया में बेखौफ बदमाशों के द्वारा एक मकान पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से तीन की संख्या में बदमाश पहुंचते हैं और घर पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करता है. फायरिंग की ठाय ठाय की तीन आवाज साफ तौर पर सुनाई दे रही है, फिर उसके बाद तीन बदमाश लौट जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद खगड़िया के नगर थाना की पुलिस ने तीन बदमाश की पहचान कर नगर थाना मे प्राथमिकी दर्ज की और गिरप्तार के लिए छापेमारी की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश नवल किशोर के घर फायरिंग कर रहा है और तीनो बदमाश नगर थाना क्षेत्र के बलुआही मोहल्ले का रहने वाला है.