Tejashwi And Rajshri Girl Child First Look : सामने आई तेजस्वी की बेटी की पहली झलक, देखिए कितनी क्यूट है लालू की पोती
Mar 27, 2023, 13:07 PM IST
Tejashwi And Rajshri Girl Child First Look : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने पिता. राजश्री ने दिल्ली में बेटी को दिया जन्म. तेजस्वी की बहनों ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें. रोहिणी बोलीं- मम्मी-पापा के चेहरे पर मुस्कान लाई है. लालू-राबड़ी पहली बार बने दादा-दादी. तेजस्वी यादव को पहले से ही मिल रही थी बधाइयां बेटी होने की.