Supaul News: कोसी नदी में मिली सवा क्विंटल की मछली, लोगों में कौतूहल
Supaul News: बिहार के सुपौल में नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा सिसौनी के समीप कोसी नदी में सवा क्विंटल का मछली मिली है. जिसके बाद मछुवारों ने मछली को सरायगढ़ भपटीयाही बाजार लाया. जहां मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल, मछुवारे ग्राहक के इंतजार में हैं. देखें वीडीयो.