Meghalaya cm office attacked:मेघालय में सीएम ऑफिस के बाहर जमकर हमला, पथराव और झड़प के बीच पांच 5 सुरक्षाकर्मी घायल
Jul 25, 2023, 11:33 AM IST
Meghalaya cm office attacked: मेघालय में सीएम ऑफिस के बाहर जमकर हमला किया गया. इस दौरान पथराव और झड़प के बीच पांच 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है. दरअसल तुरा में सीएमओ पर भीड़ एकत्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया.