दरभंगा एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा बाधित, यात्रियों में आक्रोश, स्पाइसजेट पर आरोप
सौरभ झा Tue, 26 Nov 2024-6:55 pm,
दरभंगा एयरपोर्ट पर मौसम की खराबी के कारण लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली और मुंबई के लिए स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखी गई. कम विजिबिलिटी के कारण यह उड़ानें नहीं भर पा रही हैं, और यात्रियों को जानकारी न मिलने से परेशानी बढ़ रही है. यात्रियों का आरोप है कि स्पाइसजेट कंपनी की अनदेखी और एयरपोर्ट की कम सुविधाओं के कारण यह समस्याएं हो रही हैं. इसके अलावा, दरभंगा एयरपोर्ट पर कैट 2 लैंडिंग सिस्टम के बावजूद सर्वे न होने के कारण इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यात्रियों का कहना है कि जब से कैट 2 सिस्टम लगाया गया, तब से उड़ान सेवाएं शुरु होने का इंतजार हो रहा है. इस हालात में आगामी दिनों में यात्रा और कठिन हो सकती है, खासकर कुहासे के कारण.