बाढ़: अस्पताल में खड़ी रही एंबुलेंस, बाइक से ले जाना पड़ा बच्चों का शव
Jun 21, 2021, 21:33 PM IST
पटना के बाढ़ अनुमंडल अस्पताल (Barh subdivision hospital) से एक बेहद मार्मिक तस्वीर सामने आई है. एंबुलेंस नहीं मिलने के (Barh ambulance) कारण बच्चों के शव को बाइक से ले जाना पड़ा. दरअसल बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के मंझिला बीघा गांव में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के शव (Barh child's body) का बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ. लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद परिवारवालों को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दिया गया. आश्चर्य की बात है कि एंबुलेस अस्पताल परिसर में खड़ी थी.