देखते ही देखते गंगा में समा गई जमीन
Aug 03, 2022, 15:44 PM IST
भागलपुर के नवगछिया में गंगा नदी उफान पर है. यहां कोसी के साथ-साथ गंगा का भी रौद्र रूप अब देखने को मिल रहा है. तस्वीरों के जरिये आप देख सकते हैं कि यहां की जमीन देखते ही देखते नदी में समा गई. यहां के भयावह हालात को देखकर गांववासी पलायन करने को मजबूर हैं.