Flood in Bihar : Nepal में भारी बारिश के बाद Bihar बाढ़ का खतरा
Aug 02, 2022, 19:48 PM IST
नेपाल ( Nepal ) में भारी बारिश (Heavy Rain in Nepal) के बाद बिहार ( Bihar ) में अलर्ट जारी किया गया है.नेपाल में भारी बारिश की वजह से कोसी (Kosi River) और कमला बलान (Kamla Balan) समेत अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नेपाल में बारिश की वजह से बगहा और बेतिया में बाढ़ का खतरा (Flood Situation in Bihar) मंडरा रहा है.