Flood in Bihar: पूर्णिया, सहरसा और सुपौल में बाढ़ से हाहाकार
Jul 03, 2022, 09:11 AM IST
मॉनसून की बारिश से बिहार की नदियों में उफान (Flood in Bihar) है. सीमांचल में कोसी (Kosi River) और उसकी सहायक नदियों ने तांडव मचा रखा है. महानंदा और परमान नदी का कहर पूर्णिया (Flood in Purnea) पर टूटा है तो सहरसा और सुपौल (Sharsa and Supaul) में कोसी ने कहर बरपा रखा है.