Bihar Farmers News : रबी के सीजन में Motihari के अन्नदाता बेबस !
Dec 24, 2022, 13:11 PM IST
बिहार सरकार किसानों को हर संभव मदद देने की बात करती है, लेकिन इन दिनों यहां के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ ठंड का कहर टूटा है, तो दूसरी तरफ यूरिया की किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है, मोतिहारी के किसान रबी के सीजन में बेबस नजर आ रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर !