पटना के अंडरग्राउंड तहखाने से लाखों की विदेशी शराब बरामद
May 22, 2023, 21:11 PM IST
पटना सिटी के नदी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कृपाल टोला इलाके में छापेमारी कर जमीन के अंदर तहखाना बनाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से जहां लगभग 500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है, वही अवैध शराब के धंधे में संलिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से अवैध शराब तस्करों की एक स्कूटी भी जप्त की है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कृपाल टोला निवासी चंद्रिका राय द्वारा गौशाला के पास तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर मौके से जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर लिया, वही अवैध शराब के धंधे में संलिप्त पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..