विदेश में भी `हरे राम-हरे कृष्ण` की गूंज, विदेशी शख्स ने भजन गाकर बांधा समां
Jul 16, 2022, 14:11 PM IST
विदेशी शख्स ने अपनी भावपूर्ण आवाज के साथ हरे राम हरे कृष्ण गाना गया. भजन गाकर लोगों का जीता दिल. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर knowledge_of_bhagavad_gita नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.