टिकट न मिलने पर टावर पर चढ़े AAP नेता, पार्टी पर लगाया 3 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप
Nov 13, 2022, 16:44 PM IST
दिल्ली में MCD का चुनाव अगले महीने। वहीं रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने टिकट न मिलने पर जमकर बवाल काटा। आप नेता नाराज होकर शास्त्री पार्क मेट्रो क़े सामने हाई टेंशन वायर टॉवर पर चढ़ गए और फेसबुक पर लाइव आ गए. दिल्ली में आगामी निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर वह नाराज हो गए. पूर्वी दिल्ली के पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब-उल हसन जब टावर से निचे उतरे तब उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने आप के नेता आतिशी और दुर्गेश पाठक पर आरोप लगाया की उन्होंने पैसे लेकर टिकट बेचे हैं. वही उन्होंने यह भी कहा की अगर वो यहां से गिरे और मर गए तो यह दोनों आप नेता जिम्मेदार रहेंगे. वहीं आपको बता दें की आम आदमी पार्टी ने अभी तक उनके इन आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है.