Bihar : सरकारी आवास खाली करने में लगे BJP के पूर्व मंत्री
Aug 31, 2022, 09:55 AM IST
बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब मंत्रियों के आवास का पता भी बदल चुका है. एनडीए में जो लोग कल तक मंत्री थे अब वह भूतपूर्व हो चुके हैं और अब उन्हें अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ रहा है. नए मंत्रियों को ये बंगले आवंटित हो गए हैं. मंत्रियों के बंगला आवंटन को लेकर तो कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अब बीजेपी के कई पुराने दिग्गज नेताओं के पते इसके बाद बदल जाएंगे...देखिए पूरी ख़बर !