Lalu Yadav Became Emotional : पोती को गोद में लेते ही भावुक हो गए पूर्व सीएम लालू यादव
Mar 28, 2023, 12:14 PM IST
Lalu Yadav Became Emotional : पोती को गोद में लेते ही भावुक हो गए पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव. ट्वीट कर लिखा अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है. आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं. इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है.