पूर्व सीएम Raghuvar Das की CM Hemant से मांग- आदिवासी रीति-रिवाज मानने वालों को ही जारी हो ST Certificate
Thu, 28 Sep 2023-9:11 pm,
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य सरकार से मांग की है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाण पत्र केवल उन लोगों को जारी किया जाना चाहिए जो आदिवासी समाज की स्थापित रीति-रिवाजों, परंपराओं, वेशभूषा और परंपराओं का पालन करते हैं. इस मांग को लेकर रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. दास ने कहा है कि 1997 में केरल राज्य एवं अन्य बनाम चंद्रमोहनन मामले में केरल हाई कोर्ट ने स्पष्ट फैसला दिया था कि अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी करने का आधार क्या होना चाहिए?. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से कहा है कि आप अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं और अब आदिवासी समाज आपसे उम्मीद करता है कि उनके साथ न्याय हो. रघुवर दास ने हेमंत सोरेन से कहा है कि आप सरना कोड के नाम पर आदिवासी समाज, खासकर सरना समुदाय को गुमराह कर रहे हैं. जो आपके हाथ में है उसे कम से कम लागू करना ही बेहतर है. अनुसूचित जनजाति समुदाय की वर्षों पुरानी मांग है कि एसटी जाति प्रमाण पत्र केवल उन्हीं लोगों को जारी किया जाना चाहिए जो स्थापित रीति-रिवाजों, पारंपरिक वेशभूषा और परंपराओं का पालन करते हैं.