छठ पर्व को लेकर खजूर और ठेकुआ बनाती नजर आई पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, देखिए वीडियो
Nov 19, 2023, 13:31 PM IST
बिहार के बेतिया में महापर्व छठ की धूम है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अपने परिवार के साथ प्रसाद खजूर और ठेकुआ बनाते नजर आई. छठी मईया के गीत के साथ रेणु देवी का पूरा परिवार खजूर ठेकुआ बनाने में जुटा है. राजनीति में रहते हुए भी पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी महापर्व छठ को बहुत ही खास तरिके से मनाती है. तीस सालों से छठ मना रही रेणु देवी महापर्व का सब कार्य खुद करती है, निर्जला उपवास रहते हुए महापर्व छठ को पुरे परिवार के साथ धूम धाम से मनाती है.