पूर्व मंत्री Jibesh Mishra बोले `रबर स्टैंप सीएम को हमलोग नहीं सुनते`
Aug 25, 2022, 14:44 PM IST
बिहार विधान सभा के फ्लोर टेस्ट में महागठबंधन पास हो गया, टेस्ट में सफल होने पर चारों ओर अलग ही माहौल था, इस दौरान विधानसभा में संबोधन के दौरान सीएम नीतीश ने पूर्व मंत्री नितिन नवीन को बच्चा कहते हुए बैठने को कहा था...जिसपर पलटवार करते हुए आज पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने बड़ा तंज कसा है, उन्होने कहा कि 'हर बात में सबको बच्चा कहते हैं, रबर स्टैंप सीएम को हमलोग नहीं सुनते'