पूर्व मंत्री Kartik Kumar फरार घोषित
Sep 04, 2022, 21:44 PM IST
बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी (RJD) नेता कार्तिक कुमार (Kartik Kumar) अंडरग्राउंड हो गए हैं. पटना पुलिस आज उनके पैतृक आवास और सरकारी आवास तक वारंट लेकर पहुंची थी लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी. अब इसको लेकर पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने अपने बयान में कहा है कि अब पुलिस वारंट को कोर्ट में वापस करेगी. इसके बाद वो फिर से कोर्ट से फिर से नॉन बेलेबल वारंट के लिए आग्रह करेंगे...देखिए पूरी ख़बर !