Bihar Politics: `JDU और BJP है सबसे बड़ी जहरीली पार्टी`, पूर्व विधायक Pappu Khan का बयान
Bihar Politics: आरजेडी के पूर्व विधायक पप्पू खान ने एनडीए गठबंधन पर करारा हमला किया है. दरअसल, पप्पू खान ने कहा है कि- 'बिहार में जेडीयू और बीजेपी से बड़ी कोई जहरीली पार्टी नहीं है'. इसके अलावा एनडीए पर निशाना साधते हुए पप्पू खान ने और क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.