पूर्व सांसद Anand Mohan ने किया सहरसा बंद का आह्वान, कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन
Jul 30, 2023, 23:12 PM IST
सहरसा में एम्स और ओवरब्रिज का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है और इसके निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कल यानी 31 जुलाई को सहरसा को पूर्ण रूप से बंद करने का आह्वान किया है. इस दौरान सहरसा के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को बंद रखने की अपील की गई है. आपको बता दें कि सहरसा बंद के समर्थन में कई राजनीतिक दल भी शामिल हैं. जिसमें पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक आलोक रंजन झा ने भी इसका समर्थन किया है. वहीं, दूसरी ओर सहरसा को पूरी तरह से बंद रखने के लिए शहर में कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं और इसके जरिए लोगों से सहरसा बंद रखने की अपील की गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कल 31 जुलाई को सहरसा बंद का असर कैसा रहता है. जी मीडिया संवाददाता विशाल ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक का जायजा लिया.