पूर्व सांसद Arun Kumar का Lalan Singh पर गंभीर आरोप- `CM को खाने में दी जा रही याददाश्त खत्म करने वाली चीज`
Oct 15, 2023, 20:00 PM IST
Nitish Tablet Politics News: पूर्व सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह ललन सिंह मुंशी की तरह लालू यादव के खिलाफ वकालत करते थे, मुंशी जी अब लालू यादव को समझा दिए हैं कि आप निश्चिंत रहें, हम आपको बचाएंगे, हम नीतीश कुमार को किनारे कर देंगे, आप हमारे नेता हैं, हम जेडीयू को भी खत्म कर देंगे, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडीयू को बर्बाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री लाचार हैं जो चले गए. मुख्यमंत्री जी के भोजन में कोई पदार्थ दिया जा रहा है