तेजस्वी यादव ने लगाया ओवैसी के किले में सेंध, 4 विधायक आरजेडी के पाले में
Jun 29, 2022, 21:37 PM IST
बिहार में अपने किले को मजबूत करने में जुटी राष्ट्रीय जनता दल ने आज असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को बड़ा झटका दिया है. बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चार विधायक आज आरजेडी में शामिल हो गए. इनमें जोकीहाट से शाहनवाज, बहादुरगंज से मोहम्मद अनजार नईमी, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है.