बिहार के सारण जिले के सोनपुर मेले में झूले से गिरकर चार लोग जख्मी
Nov 20, 2022, 19:55 PM IST
बिहार के सारण जिले के सोनपुर मेले में झूले से गिरकर चार लोग घायल हो गये. एक की हालत गंभीर है. हादसा झूले पर बैठे चार लोगों के केबिन का गुंबद टूटने से हुआ. सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अमन खान व पिता अनीस खान की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया... बताया गया कि अमन खान झूले से गिरने के बाद हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी... वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है स्टंट करते वक्त ऐसी घटना हुई हो..