PM Kisan Yojana में फर्जीवाड़ा, अब पूरा पैसा वसूल करेगा विभाग
Nov 28, 2023, 15:26 PM IST
नालंदा जिले में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में बड़ी गड़बड़ी(Fraud) सामने आई है. कृषि विभाग के कर्मियों के लापरवाही से नालंदा जिले(Nalanda) में भी 5000 से अधिक किसानों ने पात्रता नहीं रखने के बावजूद सम्मान निधि का लाभ ले लिया है. इस गड़बड़ी को लेकर नालंदा जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 1590 अंडर एज किसान ,2566 टैक्स भरने वाले किसान और 1574 मृतक किसान के नाम पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले चुके हैं.अब कृषि विभाग के द्वारा इन सभी किसानों को नोटिस भेज कर वसूली करने की कवायद शुरू कर दी है, जबकि 1574 मृत किसानों के नाम को सूची से काटा जा रहा है.