Railway Recruitment Fraud: रेलवे भर्ती में फर्जीवाड़ा! Supreme Court हुआ सख्त
Railway Recruitment Fraud: बेरोजगारी की भीड़ में युवाओं के लिए रेलवे रोजगार का एक बड़ा सहारा है. हर साल लाखों अभ्यर्थी रेलवे से जुड़ने का ख्वाब देखते हैं. ऐसे में पात्र छात्रों को ये कैसे मंजूर होगा कि उनका हक फर्जी डिग्री लेकर कोई और मार रहा हो. जी हां. IAS पूजा खेडकर का मामला अभी चल ही रहा थी कि अब रेलवे भर्ती में भी फर्जीवाड़े की खबर आ गई है. वो भी सुप्रीम कोर्ट के सामने. आरोप है कि रेलवे ने बगैर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नौकारी दे दी है. रेलवे ने इस बात पर गौर नहीं किया कि उनके पास जो सर्टिफिकेट हैं, वो सही हैं भी या नहीं. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे से सख्त सवाल पूछे हैं. आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं कि रेलवे भर्ती में किस तरीके से फर्जीवाड़ा किया गया है. देखें वीडियो.