Lohardaga के बैंक में 57 लाख, 50 हजार की हेराफेरी
Dec 17, 2022, 21:55 PM IST
लोहरदगा में हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है, दरअसल यहां HDFC बैंक में 57 लाख 50 हजार रुपए की हेराफेरी हुई है, दो कैशियर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, जबकि पुलिस हिरासत में एक कैशियर से पूछताछ जारी है...देखिए पूरी ख़बर !