Bihar के DGP को फोन करता था Fraud...कई IAS-IPS का है `दोस्त`
Oct 18, 2022, 06:11 AM IST
राजधानी पटना में एक फर्जी जज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पटना हाईकोर्ट का सीनियर जज बनकर बिहार के डीजीपी को फोन करता था. वो भी इसलिए कि जो आईपीएस शराबबंदी (Bihar IPS Aditya Kumar Liquor Prohibition Case) केस में फंस गए थे, उन्हें बचा सके. इस साजिश में आईपीएस आदित्य कुमार ( (Bihar IPS Aditya Kumar ) का भी नाम सामने आ रहा है. गिरफ्तार फ्रॉड (Abhishek Aggarwal) का नाम अभिषेक अग्रवाल है. आईपीएस आदित्य कुमार को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.