BJP के Assembly March से लेकर Vijay Kumar Singh की मौत तक, देखें Patna की सड़कों पर गुरुवार को क्या हुआ? | Teachers Recruitment | 10 Lakh Jobs
Jul 13, 2023, 23:11 PM IST
बिहार की राजनीती में आज का दिन हंगामेदार रहा. जहां बीजेपी के विधानसभा मार्च में पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई तो वहीं एक जहानाबाद से भाजपा कार्यकर्ता की मौत की खबर आई. पुलिस के लाठीचार्ज में दर्जनों लोग घायल हुए. इस रिपोर्ट को देख जानिए क्या हुआ पुरे दिन.