G-20 Meeting In Patna: पटना में आज से G20 की बैठक
Jun 22, 2023, 12:11 PM IST
गुरुवार को ओटन के अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में G-20 के एल 20 की बैठक का शुभारंभ बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेजर ने किया। G20 समूह देशों में सभी को सामाजिक सुरक्षा और इंटरनेशनल पोर्टबिलिटी ऑफ सोशल सिक्यूरिटी फंड तथा महिला और रोजगार विषय को लेकर पहले ही सहमति बनी है. महिलाओं के कामकाज को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्तर से एवं एल-20 के स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से व्यापक रूप से चर्चा यहां की जा रही है.