Gadar-2 की मुस्कान ने चलाया हुस्न का जादू, Simrat Kaur को देख फैंस बेकाबू
Sep 09, 2023, 22:11 PM IST
Gadar-2 Actress Simrat Kaur Video: गदर-2 की मुस्कान यानी कि सिमरत कौर (Simrat Kaur) लगातार सुर्खियों में बनीं हुई है. एक्ट्रेस को कुछ लोग नई नेशनल क्रश भी कहने लगे हैं. सिमरत कौर इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो अपलोड करते रहती हैं. हाल ही सिमरत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखें सिमरत कौर का वायरल वीडियो.