गन प्वाइंट पर गल्ला व्यवसायी से लूट, CCTV कैमरे में कैद हुआ Video
Nov 26, 2023, 09:04 AM IST
वैशाली के महुआ में बाइक सवार अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर अब्दुलपुर चौक के गला व्यवसाय से लूट कर फरार हो गया. लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक स्थित अरुण चौधरी का गला का दुकान है, जहां बाइक सवार 4 अपराधी उनकी दुकान में घुसे और रिवाल्वर की नोक पर दुकान के कर्मचारियों पर तान दिया और दुकान के में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए.