Bihar में उफान पर Gandak, Kosi River...मंत्री Sanjay Jha बोले- `फिलहाल डरने वाली स्थिति नहीं`
Aug 03, 2022, 05:44 AM IST
Bihar में एक तरफ कई जिलों में सुखाड़ की स्थिति है तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर भीषण बाढ़ का खतरा है....नेपाल से आने वाली नदियां उफान पर दिख रही हैं...बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि 'नेपाल से आने वाली गंडक, कोसी, बागमती और कमला बालन नदियों को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, ये नदियां कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर हैं' हालांकि मंत्री संजय झा ने कहा कि 'फिलहाल डरने वाली स्थिति नहीं है'...देखिए पूरी ख़बर !