बेतिया के सिसवा मंगलपुर में घुसी गंडक का पानी, गंडक के कहर से गांव में मचा त्राहिमाम.
रोहित Oct 05, 2023, 11:22 AM IST बेतिया के सिसवा मंगलपुर में घुसी गंडक का पानी. गंडक के कहर से गांव में मचा त्राहिमाम. जलस्तर बढ़ने के बाद गडक कर रही है कटाव. सड़क पर बह रहा है दो से तीन फीट पानी