`गांधी परिवार ने देश के लिए अपने परिवार की बलिदान दि`, पटना में बोले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
Mar 30, 2023, 12:10 PM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सदाकत आश्रम, प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता की. नाना पटोले ने पटना में कहा कि सावरकर वाले बयान से भाजपा और प्रधानमंत्री को निशाना बनाने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी गलत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ललित मोदी को कुछ भी कहना देशद्रोह है? क्या गांधी परिवार को देशद्रोही कहना सही है? मेरी सदस्यता चली जाए तो भी चोर को चोर ही कहा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने संवैधानिक संस्थानों को नष्ट करने की योजना बनाई है. वहीं अडानी मामले पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के लिए उन्हें ये सजा मिली है. देश के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है.