`पठान` से टकराएगी `गांधी-गोडसे एक युद्ध`, दोनों ही फिल्म अलग-अलग विचारधारा की
Jan 12, 2023, 23:11 PM IST
बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी 9 साल बाद फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' से वापसी कर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. फिल्म के टीजर के कुछ सेकेंड पिछले हफ्ते सामने आए थे.