Gujarat Election में BJP की जीत पर अहमदाबाद में Gandhi Ji ने मनाया जश्न !
Dec 08, 2022, 22:22 PM IST
Gujarat Election Result : गुजरात चुनाव में BJP की भारी जीत के बाद BJP कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखनों को मिला...इसी जश्न में सबका ध्यान एक शख्स ने खींच लिया...दरअसल अहमदाबाद में गांधी जी के हमशक्ल ने भी BJP के जीत का जश्न मनाया...ये शख्स प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संदेश को कई शहरों तक पहुंचा चुका है...देखिए पूरी वीडियो...