मनेर में महिला से गैंगरेप, छह से ज्यादा लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
रोहित Oct 09, 2023, 13:00 PM IST पटना से सटे मनेर में महिला से गैंगरेप. छह से ज्यादा लोगों ने दिया वारदात को अंजाम. चार अपराधी गिरफ्तार दो की तलाश जारी. सब्जी खरीदने के दौरान बेहोश कर उठा ले गए थे अपराधी.