Ganga Mela Holi: कानपुर में सात दिन बाद तिरंगा झंडा फहराकर क्यों खेली जाती है होली ?
Mon, 13 Mar 2023-3:33 pm,
कानपुर में आज होली की मस्ती देखने को मिल रही है. शहर के हटिया स्थित रज्जन बाबू पार्क से रंगों के ठेले शहर को सराबोर करने के लिए निकले. ट्रैक्टर और टेंपो ट्राली में सवार होकर होरियारे होली खेलने के लिए निकले. इससे पहले ऐतिहासिक रज्जन बाबू पार्क में जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया. जिसके साथ यहां आयोजित होने वाले गंगा मेला की शुरुआत हो गई. इसके बाद लोगों ने जमकर रंग खेलना शुरू कर दिया. पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को भी लोगों ने रंग और गुलाल लगाया. वही रंगों का ठेला रवाना होते ही बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने होली खेलना शुरू कर दिया.