Bhagalpur में दिखा Ganga नदी का कहर
Sep 03, 2022, 23:30 PM IST
भागलपुर में गंगा नदी का कहर देखने को मिला है, दरअसल यहां University से IIIT Campus तक में सबकुछ पानी-पानी हो गया...हर जगह पानी भर जाने से न सिर्फ लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं बल्कि आने वाले दिनों में इससे भी भयावह स्थिति न हो जाए इसका डर भी सता रहा है...देखिए पूरी रिपोर्ट !