Bhagalpur के तिनटंगा दियारा में दिखा गंगा का रौद्र रूप, करीब 200 मीटर जमीन पानी में हुआ विलीन
Oct 10, 2023, 20:15 PM IST
भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत तीनटंगा में फिर से कटान तेज हो गया है. पहले से ज्ञानिदास टोला में लगातार कटान हो रहा है और अब झल्लुदास टोला में कटान तेज है. रविवार देर रात से सोमवार शाम तक यहां गंगा का रौद्र रूप देखा गया. 20 फिट पीसीसी सड़क के साथ 200 मीटर लम्बाई में जमीन कटकर गंगा में विलीन हो गया. इसके साथ ही इलाके के लोग डरे सहमे हुए हैं. ग्राउंड जीरो पर हालात भयावह है. स्थानीय विधायक गोपाल मंडल ने भी लोगों की सुध नहीं ली. ज्ञानिदास टोला में जब कटाव हुआ तो 15 करोड़ की लागत से बोल्डर पिचिंग का कार्य कराया गया था वह नाकाफी साबित हुआ था इसके बाद लगातार कटाव होता रहा अब कटाव गांव की ओर आगे बढ़ता जा रहा है. गंगा नदी अब गांव से मात्र 200 मीटर दूर है.