Bihar Flood : Bihar में जारी है Ganga का कहर....Begusarai, Katihar और Munger में हाल बेहाल
Aug 30, 2022, 23:26 PM IST
Biharflood : बिहार के बेगूसराय,कटिहार और मुंगेर ( Begusarai, Katihar and Munger ) में गंगा के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि होने से खेतें में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. इससे किसानों और मवेशी पालकों में चिंता बढ़ गई है. किसान आर्थिक नुकसान को लेकर चिंतित होने लगे हैं. सुखाड़ के कारण धान की खेती काफी कम हुई है....देखिए पूरी ख़बर !